Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: चुनार स्टेशन पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हादसा

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:50 PM (IST)

    मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर कामाख्या-नई दिल्ली एक्सप्रेस से कटकर 25 वर्षीय आनंद राजभर की मृत्यु हो गई। वह अपने भतीजे के साथ शक्तिनगर से वाराणसी जा रहे थे। ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ। आनंद मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए प्रयासरत थे। उनके परिवार में तीन छोटी बेटियां हैं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।

    Hero Image
    चुनार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।

    जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रैक पार करते समय 12505 कामाख्या-नई दिल्ली एक्सप्रेस की चपेट में आने से 25 वर्षीय आनंद राजभर की मौके पर मौत हो गई। जीआरपी ने ट्रैक पर क्षत विक्षत शव को अपने कब्जे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी प्रभारी आरएस यादव ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना के सुक्खीपुर गांव के रहने वाले आनंद अपने भतीजे विशाल के साथ शक्तिनगर वाराणसी इंटरसिटी से चुनार स्टेशन पहुंचे थे। चुनार में प्लेटफार्म नंबर 4 पर ट्रेन रुकने पर वह उतर कर ट्रैक पार कर रहे थे, उसी समय हादसा होने से उनकी मौत हो गई।

    मृतक के भतीजे विशाल ने बताया कि आनंद के पिता स्व. रामू शक्तिनगर में बिजली विभाग में कार्य करते थे और सेवाकाल के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी। आनंद मृतक आश्रित कोटे में मिलने वाली नौकरी के लिए शक्तिनगर की दौड़ भाग कर रहे थे।

    शुक्रवार को भी दोनों शक्तिनगर से वाराणसी जा रहे थे और वहां से आजमगढ़ अपने घर जाते, लेकिन चुनार स्टेशन पर गाड़ी रुकने के बाद ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतक को छोटी छोटी तीन बच्चियां हैं। घटना की सूचना घर वालों को दी गई है।