फोर्टीफाइड चावल के महत्व से कराया जागरूक
जागरण संवाददाता मीरजापुर आजादी के अमृत महोत्सव के पोषण जागरूकता के तहत भारतीय खाद्य निग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आजादी के अमृत महोत्सव के पोषण जागरूकता के तहत भारतीय खाद्य निगम मीरजापुर आयोजित कार्यक्रम में फोर्टीफाइड चावल किट का वितरण शनिवार को किया गया। एफसीआइ डिपो प्रबंधक चक्रपाणि सिद्धार्थ ने लगभग 100 जरूरमंद लोगों को फोर्टीफाइड चावल किट का वितरण किया। कार्यक्रम के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इससे होने वाले फायदे खासकर रोजमर्रा के भोजन में होने वाली आयरन और अन्य खनिज, विटामिन की कमी और उसके निदान की भी जानकारी दी। आगामी दिनों में सरकार द्वारा गरीब लाभार्थियों को सभी योजनाओं में फोर्टीफाइड चावल का ही वितरण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।