Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP की इस सीट से कोई भी निर्दल प्रत्याशी अब तक नहीं बन सका सांसद, 12 हजार वोटों तक रहे सीमित; चुनावी नतीजों पर डालते हैं खास असर

    मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में वर्ष 1952 से अबतक कोई निर्दल प्रत्याशी सांसद बनकर संसद तक नहीं पहुंच सका है। लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो 23 में से आठ निर्दल उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इन प्रत्याशियों को लगभग 38121 वोट मिले। वहीं वर्ष 2019 में एक भी निर्दल प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतर सका था। वहीं वर्ष 2024 के चुनाव में दो...

    By Arun Kumar Mishra Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 25 May 2024 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी की इस लोकसभा सीट से अब तक कोई भी निर्दल प्रत्याशी नहीं बन सका सांसद

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। लोकसभा चुनाव में निर्दल प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमाते हैं, इसमें जीतते तो नहीं है लेकिन चुनाव परिणाम पर असर जरूर डालते हैं। निर्दल प्रत्याशियों को मिलने वाले मत अगर पार्टी के प्रत्याशियों के पाले में पड़े तो हो सकता है चुनाव का परिणाम कुछ और ही है। मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में वर्ष 1952 से अबतक कोई निर्दल प्रत्याशी सांसद बनकर संसद तक नहीं पहुंच सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो 23 में से आठ निर्दल उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इन प्रत्याशियों को लगभग 38,121 वोट मिले। वहीं वर्ष 2019 में एक भी निर्दल प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतर सका था। वहीं वर्ष 2024 के चुनाव में दो निर्दल प्रत्याशी राजेश एवं लालजी वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।

    2014 में किन्हें मिला कितना मत

    लोकसभा 2014 के चुनाव में निर्दल अशोक कुमार 11245, निर्दल राम सूरत 7944, निर्दल देवी 4639, निर्दल डा. करनैल सिंह 3627, निर्दल आदेश त्यागी 3300, हिंचलाल 2685, गिरजा शंकर 2663 और निर्दल प्रत्याशी राजाराम को 2018 मत मिला।

    इसके साथ ही भाजपा-अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल 436536, बसपा की समुंद्रा बिंद 217457, कांग्रेस के ललितेशपति त्रिपाठी 152666, समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र सिंह पटेल 108859, सम्यक परिवर्तन पार्टी के संतोष कुमार 6811, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आजाद 6762, शिवसेना के शुकचरानंद उर्फ आलू बाबा 4787, आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के विनीत सहाय 4548 वोट मिला था।

    वहीं प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के शिवराज साहनी 4405, आम आदमी पार्टी के बृजेश कुमार राय 4318, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के सर्वेश दुबे 4304, लोक दल के जित्तू राम रत्ना 4209, भाकपा माले की जीरा भारती 4148, बहुजन मुक्ति पार्टी के भगवान दास 3324 और भारतीय रिपब्लिकिन पार्टी इंसान के राधेश्याम को 3238 मत मिला था।

    यह भी पढ़ें- 'सभी विरोधी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए...', मायावती ने किया बड़ा दावा; राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज