Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्जापुर में बनने जा रहा है यह स्पेशल पार्क, तितलियां और परिंदों का बनाया जाएगा आशियाना- बजट हो गया जारी

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 02:38 PM (IST)

    इसी मुहिम के तहत जिले में जैव विविधता पार्क बनाने के लिए शासन ने एक करोड़ का बजट जारी किया है। इस पार्क में कई तरह के फूल जौविक पौधे औषधियां और हरी घास ...और पढ़ें

    Hero Image
    मिर्जापुर में बनने जा रहा है यह स्पेशल पार्क, पेड़-पौधों के साथ तितलियां और परिंदों का बनाया जाएगा आशियाना

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जिले में जैव विविधता पार्क का निर्माण 180 हेक्टेयर में कराया जाएगा। यहां पर पशु-पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी, जहां चेकडैम का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण के अनुकूल यहां पर पौधे लगाए जाएंगे। पार्क में पंचवटी वाटिका के तहत बेल, अशोक, बरगद, आंवला व पीपल का रोपण किया जाएगा। प्रदेश सरकार पशु-पक्षियों व औषिधि युक्त पौधे को संजोने के लिए प्रयासरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक करोड़ का जारी किया गया है बजट

    इसी मुहिम के तहत जिले में जैव विविधता पार्क बनाने के लिए शासन ने एक करोड़ का बजट जारी किया है। इस पार्क में कई तरह के फूल, जौविक पौधे, औषधियां और हरी घास से सजाया जाएगा। शासन के द्वारा जैव विविधता पार्क के निर्माण के लिए एक करोड़ का धन जारी किया है। बजट वन विभाग को मिलते ही काम शुरू हो गया है।

    जिले में शासन के द्वारा 2019 में जैव विविधता पार्क बनवाने के लिये प्रस्ताव मांगा गया था। जिला प्रशासन के द्वारा मोहनपुर पहाड़ी में छह करोड़ 28 लाख 79 हजार की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजा था। गंगा से सात किलोमीटर दूर होने की वजह से यहां पर स्वतः ही वन्य जीव निवास करने लगेंगे।

    पार्क बनने के बाद आएंगी तितलियां और परिंदे

    जैव विविधता पार्क में 10 हेक्टेयर में तितली केंद्र, 20 हेक्टेयर में पक्षी केंद्र, 20 हेक्टेयर में औषधि प्लांट, 20 हेक्टेयर में नर्सरी, 30 हेक्टेयर में चैकडेम व 80 हेक्टेयर में पार्क प्रस्तावित है। जैव विविधता पार्क बनने के बाद यहां पर विभिन्न प्रकार की तितलियां व परिंदे अपना आश्रय बनाएंगे।

    जैव विविधता पार्क का कुल निर्माण 180 हेक्टेयर में होना है। यहां पशु-पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए चेकडैम होगा तो पर्यावरण के अनुकूल पौधे लगाए जाएंगे। वहीं नवग्रह वाटिका में खैर, पलास, पीपल, गुल, कुश, भराल, आख, आंवला, शीशम, वनिला, बरगद, बांस, पाकड, बेल, शीठा, अर्जुन, कदंब, आम व महुआ सहित कई पौधे उगाए जाएंगे। डीएफओ अरविंद राज मिश्रा के अनुसार बजट जारी कर दिया गया है। लगभग एक करोड रुपए शासन द्वारा निर्गत किया गया है। जल्द ही काम जमीन पर दिखने लगेगा।