25 मीटर सिग्नल का तार काट ले गए चोर, रूकी मालगाड़ी व चार ट्रेनें
जागरण संवाददाता मीरजापुर आमघाट रेलवे क्रासिग से एक किमी पहले अप व डाउन लाइन पर बिछ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आमघाट रेलवे क्रासिग से एक किमी पहले अप व डाउन लाइन पर बिछाई गई सिग्नल के 25 मीटर तार को चोर काट ले गए। इसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सिग्नल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अस्थाई व्यवस्था कर लाइन को चालू किया, लेकिन इस दौरान एक घंटे तक लाइन प्रभावित रही। इसके चलते एक मालगाड़ी तथा चार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जहां-तहां रूक गई। हालांकि रेलवे ने अज्ञात के खिलाफ आरपीएफ में मुकदमा दर्ज कराया है।
मीरजापुर-पहाड़ा स्टेशन के बीच में आमघाट रेलवे क्रासिग से एक किमी पहले रविवार की देर शाम अज्ञात चोर ने ट्रैक किनारे बिछाई गई सिग्नल के लिए केबल को काटकर ले गए। इससे अप व डाउन की तरफ की सिग्नल प्रभावित हो गई और इसकी जानकारी होते ही डिप्टी एसएस कार्यालय की ओर से कंट्रोल रूम प्रयागराज को सूचित किया गया। साथ ही मौके पर सिग्नल विभाग के अलावा आरपीएफ की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो पता चला कि छह पीस यानि 25 मीटर केबल लगभग एक किमी की दूरी तक अप व डाउन लाइन की तरफ का काटा गया है। इसी बीच डाउन की तरफ जाने वाली एक मालगाड़ी और अप की तरफ जाने वाली पुरुषोत्तम 02801, महाबोधि त्योहार स्पेशल 02397, ताप्ती गंगा स्पेशल 09046, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल 05955 ट्रेन जहां पर रही वही पर रूक गई। हालांकि कुछ ही देर में डाउन लाइन की सिग्नल को ठीक करने का काम शुरू किया गया और मालगाड़ी को धीमी गति से पार कराया गया, लेकिन सवारी ट्रेन अपनी जगह रूकी रही। हालांकि एक घंटे बाद सिग्नल के केबल को जोड़ा गया और सभी ट्रेनों को पार कराया गया तब जाकर रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
वर्जन
किसी शरारती तत्वों ने तार को क्षतिग्रस्त कर दिया था, हालांकि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रजनीश राय, आरपीएफ प्रभारी मीरजापुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।