सहायक आयुक्त औषधि की टीम का दवा की दुकानों पर छापा
बिना लाइसेंस के दवाओं की बिक्री और दवाओं के भंडारण की गुप्त सूचना पर खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने विध्याचल में दवा की दुकानों पर छापेमारी की। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बिना लाइसेंस के दवाओं की बिक्री और दवाओं के भंडारण की गुप्त सूचना पर खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने विध्याचल में दवा की दुकानों पर छापेमारी की। सहायक आयुक्त औषधि विध्याचल मंडल अतुल उपाध्याय के निर्देशन में छापेमारी के दौरान मेसर्स रायल मेडिकल स्टोर रेहड़ा चुंगी में अवैध रूप से रखे गए लगभग 22 हजार की दवा बरामद कर सीज कर दिया। साथ ही दो दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा दिया गया।
इसके बाद टीम ने विध्याचल स्थित न्यू संजय मेडिकल स्टोर और जायसवाल मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया। इन दुकानों पर कमियां मिलने पर नोटिस जारी किया गया। एसीडी अतुल उपाध्याय ने बताया कि बिना लाइसेंस दवा बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहां भी इस तरह की शिकायत मिल रही है विभागीय स्तर से छापेमारी की जा रही है। दवाओं की बिक्री वही करेगा जिनके पास लाइसेंस होगा। जो दवा प्रतिबंधित हो चुकी हैं, उनका बिक्री कतई नहीं होनी चाहिए। जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार गुप्ता ने दवाओं का नमूना लिया। एसीडी ने बताया कि दवाओं का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। दवाओं का नमूना फेल होने पर आरोपित पर औषधि अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। विभाग की छापेमारी से दवा विक्रेताओं में अफरातफरी मची रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।