Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर के चुनार में छह महि‍लाओं की मौत के बाद एक्‍शन में सरकार, जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Wed, 05 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    मीरजापुर के चुनार में छह महिलाओं की मृत्यु के बाद सरकार सक्रिय हो गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का वादा किया गया है। सरकार पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image

    समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गौंड ने घटना की जानकारी डीएम से ली।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। चुनार स्टेशन पर पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गौड़ ने घटना की जानकारी डीएम से ली। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि घटना कैसे हुई। प्रदेश सरकार मृतकों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। जांच के दौरान यदि किसी की लापरवाही सामने आई, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और सीआरओ देवेंद्र प्रताप सिंह से भी रेल अध‍िकार‍ियों और मृतकों के परि‍जनों से बातचीत की और उन्‍हें हर संभव मदद का आश्‍वासन द‍िया। 

    दरअसल बुधवार को सोनभद्र की ओर से आने वाली गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन लगभग सवा नौ बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। इसमें सवार श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए चुनार आए थे।

    प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरने के बाद श्रद्धालु विपरीत दिशा में प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर लाइन पार करने लगे, तभी थ्रू जा रही कालका मेल की चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। जीआरपी और आरपीएफ ने मृतकों की पहचान करने के साथ ही शव के टुकड़ों को बटोर कर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया।