Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों मछुवारों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

    देहात कोतवाली के नेवढि़या गांव में जहरीली शराब पीने से मृत

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 02 Mar 2021 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    दोनों मछुवारों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देहात कोतवाली के नेवढि़या गांव में जहरीली शराब पीने से मृत हुए दोनों मछुवारों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगलवार को आ गई है। रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरे को सुरक्षित रख लिया गया है। मौत का कारण पता करने के लिए अब उसे जांच के लिए रामनगर लैब भेजा जाएगा, जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके। देहात कोतवाल विजय चौरसिया ने बताया कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई या किसी अन्य कारण से हुई हैं, यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। इसलिए रिपोर्ट आने तक इंतजार करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेवढि़या गांव में जहरीली शराब पीने से महेश निषाद (33) छेदी निषाद (40) सहित चार लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन इसमें दो लोगों के शव का बगैर पोस्टमार्टम कराए ही परिवार के लोगों ने दाहसंस्कार कर दिया था। महेश और छेदी के मौत की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर दो डाक्टर डा. पवन सिंह व डा. शेख मोहम्मद अब्दुल काजी द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में दोनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। इसलिए इनके बिसरे को सुरक्षित कर लिया गया। उधर, पुलिस ने जहरीली शराब के धंधे में संलिप्त गोपी मिश्रा के भाई काशी मिश्रा को नेवढि़या से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कहा कि जांच के दौरान इसकी भी धंधे में संलिप्तता पाई गई। इसके चलते इसके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। अभी गोपी मिश्रा और उसका बेटा गोलू फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।