Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में युवती के साथ दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपित दस माह बाद गिरफ्तार

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Mon, 22 Dec 2025 05:40 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति को दस महीने बाद गिरफ्तार किया गया ...और पढ़ें

    Hero Image

    वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के मामले में चुनार पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर)। थाना अदलहाट क्षेत्र के एक गांव में करीब दस माह पूर्व पीड़िता के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के मामले में चुनार पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गिरफ्तारी सोमवार की सुबह मीरजापुर स्थित राबर्ट्सगंज तिराहे उपनिरीक्षक नरेंद्र यादव व उनकी टीम द्वारा की गई। घटना के संबंध में पीड़िता ने 5 फरवरी 2025 को अदलहाट थाने में एक स्त्री और एक पुरुष के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इसकी विवेचना चुनार पुलिस को सौंप दी थी।

    विवेचना के दौरान सोमवार को उपनिरीक्षक नरेंद्र यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित मीरजापुर में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर राजस्थान के बांसवाड़ा जनपद अंतर्गत थाना कुपड़ा क्षेत्र के नया फला निवासी ऋषभ अहीर पुत्र प्यारेलाल को गिरफ्तार कर लिया।