Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में टैंकर ने महिला व उसकी नन्हीं भतीजी को रौंदा, दोनों की मौत और पति घायल

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 05:16 PM (IST)

    मीरजापुर में एक दर्दनाक हादसे में पेट्रोल से भरे टैंकर ने बाइक सवार महिला और उसकी भतीजी को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    टैंकर ने महिला व उसकी नन्हीं भतीजी को रौंदा, दोनों की मौत पति घायल, सड़क जाम

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। कटरा कोतवाली बरौंधा कछार के पास पेट्रोल भरे टैंकर ने बाइक सवार महिला और उसकी भतीजी को कुचल दिया जबकि उनके पति घायल हो गए। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से आक्रोशित ग्रामीणाें ने मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग को जाम कर दिया। स्वजन आरोपित चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे तक सड़क जाम करने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ सदर अमर बहादुर ने स्वजन को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

    बताया गया कि लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती बसैता गांव की रहने वाली मीरा देवी अपने देवर रोहित की बेटी दो वर्षीय परी की तबीयत खराब होने पर उसका इलाज कराने के लिए पति विनोद कुमार के साथ शनिवार को मेडिकल कालेज के अस्पताल आ रही थी।

    बाइक सवार विनोद कुमार जैसे ही अपनी पत्नी मीरा व भतीजी परी को लेकर नगर के बरौंधा कछार के पास पहुंचे कि पीछे से पेट्रोल लेकर आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दिया। इससे वे सड़क पर गिर गए। पहिये के नीचे आने के कारण मीरा देवी का सिर कुचल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    वहीं दो वर्षीय भतीजी परी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं विनोद कुमार भी घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टैंकर को भी पकड़ा गया है। चालक फरार है। उसकी तलाश चल रही है। उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

    विनोद को कोई बेटी नहीं होने पर छोटे भाई की बड़ी बेटी को लिया था गोद

    लालगंज के बहुती बसैता गांव के रहने वाले विनोद कुमार को दो बेटे हैं। उनको काेई बेटी नहीं थी। जबकि उनके छोटे भाई रोहित को तीन बेटियां थी। उसमें से बड़ी दो वर्षीय परी को उन्होंने गोद लिया। उसे अपनी बेटी का दर्जा देते हुए उसका पालन पोषण कर रहे थे।

    पिछले दो दिनों से उसकी तबीयत खराब होने पर विनोद कुमार की पत्नी मीरा देवी ने कहा कि बेटी का बुखार नहीं उतर रहा है। उसे मेडिकल कालेज के अस्पताल में ले चलकर दिखाते हैं। पत्नी की बात मानकर विनोद कुमार शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे पत्नी व भतीजी परी को लेकर अस्पताल अा रहे थे। जैसे ही कटरा कोतवाली के बरौंधा कछार के पास पहुंचे कि पीछे से पेट्रोल लेकर आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दिया।