शिकारियों के खिलाफ दी तहरीर
थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी जब्रील अली ने शनिवार को हलिया थाने में तहरीर देकर बताया कि सोनगढ़ा जंगल में भागीरथी पाल के घर के पास ट्रांसफार्मर से नंगा बिजली का तार फैलाने से चार जंगली सुअर व कई मवेशियों के शव मिले हैं।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 18 Jan 2020 07:26 PM (IST)
जासं, हलिया (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी जब्रील अली ने शनिवार को हलिया थाने में तहरीर देकर बताया कि सोनगढ़ा जंगल में भागीरथी पाल के घर के पास ट्रांसफार्मर से नंगा बिजली का तार फैलाने से चार जंगली सुअर व कई मवेशियों के शव मिले हैं। जिसमें जंगली सुअरों को शिकारियों द्वारा गायब कर बेच दिया गया। जनहित में तहरीर देकर नंगा तार फैलाकर वन्य जीवों का शिकार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।