स्कूलों में स्वेटर का नहीं हो पाया वितरण
एक पखवारे से गलन व ठंड का असर दिखने लगा है किन्तु अभी तक सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर नहीं नसीब हो सका है। मजबूरन बच्चों को वही प ...और पढ़ें

जासं, बरौंधा (मीरजापुर) : एक पखवारे से गलन व ठंड का असर दिखने लगा है किन्तु अभी तक सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर नहीं नसीब हो सका है। मजबूरन बच्चों को वही पिछले साल का पुराना चिथड़ा स्वेटर पहनकर स्कूल आना पड़ रहा है। शासन के निर्देशानुसार तीस नवंबर तक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्वेटर का वितरण कर दिया जाना था किन्तु विभागीय कर्मचारियों को वितरण करने में क्या अड़चन है बात समझ से परे दिख रही है। आक्रोशित क्षेत्रीयजनों के साथ अभिभावकों ने ने आरोप जताते हुए बताया कि एक तरफ सरकार प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह की योजनाएं लागू कर रही है वहीं उसके नुमाइंदे खुलेआम निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। हलिया विकास खंड के मतवार, उमरिया, बरौंधा व भिटहा न्याय पंचायत के दर्जनों ग्राम पंचायतों के स्कूलों की यही हालत है। स्वेटर के अभाव में बच्चों को कड़ाके की ठंड में आना जाना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए बच्चों में स्वेटर वितरण कराने की मांग की है।
गलन शूरू हो गया, स्कूलों में नहीं आया स्वेटर
कछवां : क्षेत्र के कछवां स्थित पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय के स्कूल के बच्चों को अभी तक स्वेटर नहीं मिला। बच्चों की उपस्थिति पूर्व माध्यमिक विधालय में 254 नामांकन के स्थान पर 136 बच्चे उपस्थित थे, वही प्राथमिक विद्यालय में 305 नामांकन में 172 बच्चे उपस्थित थे। बच्चों को ठंड के मौसम के आगाज को देखते हुए गलन शुरू हो गई है पर अबी तक विभागीय लापरवाही के कारण बच्चों को स्वेटर का वितरण नहीं किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।