Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमन अभियान की शिकायतों के निस्तारण के लिए बना वेब पोर्टल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Aug 2021 09:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मीरजापुर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन अभियान के तहत अब समस्याओं का निस्तारण क

    Hero Image
    सुमन अभियान की शिकायतों के निस्तारण के लिए बना वेब पोर्टल

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सुरक्षित मातृत्व आश्वासन अभियान के तहत अब समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सुमन वेब पोर्टल को बनाया है। इसके तहत महिलाओं की समस्या का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण होगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह का कहना है कि इस पोर्टल के बन जाने से सुरक्षित मातृत्व अभियान में एक नया अध्याय जुड़ा है। मातृ एवं शिशु दर की कमी के साथ ही जनपद के नौ सीएचसी, 44 पीएचसी समेत 216 उप केंद्रों पर आने वाली महिलाओं की देखभाल स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार सुमन वेब पोर्टल का संचालन कर रहा है। इस पोर्टल पर अभी एक समस्या सामने आई है, जिसका शीघ्र निस्तारण करा दिया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों समेत डाक्टरों को पत्र जारी किया गया है। इस पोर्टल का लाग इन आइडी एवं पासवर्ड जनपद तथा ब्लाक स्तर पर पूर्व से पीएमएसएमए कार्यक्रम में प्रयोग की जा रही लाग इन आइडी पासवर्ड ही है। इस पोर्टल को चलाने के लिए सभी अधिकारियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार से दो प्रशिक्षक भी जिले में आए हुए है। जो ब्लाक स्तर व जिला स्तर पर प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को इस पोर्टल को चलाने में कठिनाई नही होगी। बल्कि जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कर सकेंगे। जिला कार्यक्रम परामर्शदाता दिनकर ने बताया कि भारत सरकार की ओर से ब्लाक स्तरीय एवं जिला स्तरीय दोनों की समस्या का निस्तारण का समय सात कार्य दिवस ही रखा है। इस तरह के पोर्टल आ जाने से महिलाओं के उपचार और उनकी देखभाल में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। बल्कि उनके स्वास्थ्य के साथ ही साथ शिशु मृत्यु दर में भी निश्चित रूप से कमी आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner