गणपति पूजनोत्सव के दौरान बही भक्ति गीतों की धारा
जागरण संवाददाता मीरजापुर नगर के स्टेशन रोड स्थित यादव मोहल्ले में गणपति पूजनोत्सव के दौर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के स्टेशन रोड स्थित यादव मोहल्ले में गणपति पूजनोत्सव के दौरान देवी जागरण में भक्ति गीतों की धारा बही। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं और पुरुषों तथा बच्चों ने पूरी रात भगवान गणेश के जयकारा लगाते हुए भक्ति गीतों की धारा में डूबे रहे। वही कलाकारों ने एक से बढकर एक भक्ति गीत तथा झांकी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ रातभर जगराता करते हुए महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है। शुक्रवार की रात विनोद कुमार यादव उर्फ शंभू ने भगवान गणेश की आरती उतारने के बाद देवी जागरण का शुभारंभ किया गया। कलाकारों ने जय गणेश देवा माता जानकी पिता महादेवा..के गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों लड़ी शुरू हो गई। हे गणेश क मम्मी, भोले की बरात तथा होली खेले मसाने की गीत पर डांस करते हुए कलाकारों ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद मां काली, मां दुर्गा तथा कृष्ण राधा की झांकी के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर राज कुमार यादव, हिमांशु यादव, अभिषेक, अनुज, छोटू, सुनीता देवी, कंचन देवी, लवली, सुशीला देवी, संजू देवी आदि मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।