Stray Dogs Attack: यूपी में कुत्तों का आतंक जारी, दो दिनों में किशोर सहित पांच लोगों पर किया हमला
राजगढ़ क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। दो दिनों में दो किशोरों और तीन बुजुर्गों सहित पांच लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों को राजगढ़ सीएचसी में एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई। ग्रामीणों ने कुत्तों के लिए आश्रय स्थल बनाने की मांग की है। सरकार के निर्देश पर आश्रय स्थल बनाने की बात कही गई है। आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार है।
जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) । राजगढ़ क्षेत्र में सड़कों व गलियों में घूम रहे कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। विगत दो दिन के अंदर स्थानीय क्षेत्र के पांच गांवों में दो किशोर व तीन बुजुर्गों को काटकर घायल कर दिया। सभी ने राजगढ़ सीएचसी पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन की डोज लगवाई।
करौंदा गांव के रहने वाले सतीश शुक्ला गुरुवार की सुबह नौ बजे के लगभग गांव के पास अपने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बचाया गया। दूसरी घटना 13 वर्षीय सौरभ निवासी खमवां जमुती को स्कूल जाते समय सड़क पर कुत्ते ने चेहरे व हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों में काटकर घायल कर दिया।
शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से मारकर कुत्ते को भगाया। तीसरी घटना बुधवार रात की है। लूसा गांव के रहने वाले 62 वर्षीय रामप्रसाद घर से बाहर लघुशंका के लिए निकले थे। इसी बीच पास में खड़े एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उनके पैर में काटकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर स्वजन किसी तरह बचाया। चौथी घटना बघौड़ा की है।
गांव निवासी 62 वर्षीय राजेंद्र को बुधवार की रात कुत्ते ने दलान में सोते समय काट लिया। पांचवीं घटना बागपोखर गांव की है। किशोर राहुल यादव बुधवार की शाम स्कूल से साइकिल चलाकर घर लौट रहे थे। कुत्ते ने दौड़ाकर पैर में काट लिया। राहगीरों के द्बारा कुत्ते को भगाया गया।
सभी को राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन डोज देकर घर भेजा गया। राकेश, कमलेश दीनानाथ, महेंद्र, राजू, राजाराम का कहना है कि रेबीज युक्त कुत्तों के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था करके रखा जाय। एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि सरकार के निर्देश आने पर शेल्टर होम की व्यवस्था कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।