Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टाफ नर्स ने दुत्कारा चौखट पर जना बच्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2019 10:28 PM (IST)

    सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लाख दावे करे लेकिन स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले लोगों की हकीकत हैरान कर देने वाली है। प्राथमिक स्वास् ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्टाफ नर्स ने दुत्कारा चौखट पर जना बच्चा

    जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लाख दावे करे लेकिन स्वास्थ्य विभाग में काम करने वालों की हकीकत हैरान कर देने वाली है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की संविदा स्टाफ नर्स ने मर्यादाओं को ताक पर रख प्रसव पीड़ा से पीड़ित एक प्रसूता को बिना देखे ही 15 दिन बाद आने को कहा। जब प्रसूता वापस जाने लगी तो चिकित्साधिकारी कक्ष के सामने खुले आसमान के नीचे बच्ची को जन्म दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के सराय टेकौर निवासी स्व. लालजी की पुत्री रीना देवी (26) का विवाह करीब आठ वर्ष पूर्व सूजाबाद पड़ाव वाराणसी निवासी भोला के साथ हुआ था। गर्भवती होने के बाद वह मायके चली आई। मंगलवार को रीना को पीड़ा हुई तो वह माता सीता देवी व चाची बसंती देवी व मुन्नी देवी तथा चाचा जित्तू लाल साहनी संग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पहुंची। प्रसूता का कहना था कि ड्यूटी पर तैनात संविदा स्टाफ नर्स हिना शमीम सिद्दीकी ने बिना चेकअप किए ही 15 दिन बाद आने की बात कह घर जाने को बोल दिया। जब उसने कहा कि उसे पीड़ा हो रही है, तो स्टाफ नर्स ने उसे झिड़क दिया कि जहां तीन संतानें हुई हैं, वही जाकर इस बार भी प्रसव करवा लो। इसके बाद जब प्रसूता की मां और चाची उसे लेकर जाने लगीं तो पीड़ा बढ़ गई। प्रसूता ने अस्पताल में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एसके वर्मा के कक्ष के सामने ही बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद अस्पताल में तैनात दूसरी महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और जच्चा-बच्चा को वार्ड में ले गईं। इतना सब कुछ होने के बाद भी आरोपित स्टाफ नर्स का दिल नहीं पसीजा और वह प्रसूता के पास तक नहीं गई।

    मामले ने पकड़ा तूल

    घटना का वीडियो वायरल होने लगा। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम में जा रहे भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। आरोपित नर्स को निलंबित करने की मांग करने लगे। बाद में मौके पर पहुंचे सीएमओ ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन का घेराव कर लिया। साढ़े तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद सीएमओ ने आरोपित नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। धरना में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मोहन यादव, पवन मौर्या, अभिलाष राय भीम, चंद्रहास गुप्ता, सचिन पटेल, कैलाश यादव, अंकित ¨सह पटेल रहे।

    महिला चिकित्सक की हो तैनाती

    धरना दे रहे लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग की। लोगों का कहना था कि नगर में स्थित अस्पताल में पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने के कारण लोगों को काफी लाभ मिलता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से विशेषज्ञ की तैनाती होने से महिला मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है।