भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा व क्षितिज प्रथम, समीक्षा द्वितीय
जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ि

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं की उद्यमिता विकास पर एक आनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गूगल मीट पर किया गया।
प्राचार्य डा. अशर्फी लाल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की आर्थिक प्रगति महिला स्वावलंबन और उद्यमिता विकास के बिना संभव नहीं है। प्रतियोगिता में स्नेहा दुबे व क्षितिज शर्मा प्रथम, समीक्षा पांडेय द्वितीय व कीर्ति पांडेय तृतीय स्थान पर रहीं। स्वागत डा. रामनिहोर शर्मा तथा संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डा. भास्कर द्विवेदी ने किया।
निर्णायक की भूमिका में डा. सूबेदार यादव व राजेंद्र कुमार थे। इसमें डा. माधवी शुक्ला, डा. प्रभात कुमार सिंह, डा. दीप नारायण, डा. अरविद कुमार, डा. शेफालिका राय, डा. अदिति सिंह, डा. सोनिया आदि थीं। अदलहाट के लालता सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय में भी भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कुसुम, भावना द्विवेदी, नीलम जायसवाल, अंजली पटेल, शिवानी आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डा. दुर्गेश सिंह, डा. अशोक यादव, डा. प्रेमसुंदरी,डा. हेरंब पाण्डेय आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।