साहब मैं जिदा हूं, लेखपाल ने मुझे मृत दर्ज कर दिया
जागरण संवाददाता मीरजापुर लेखपालों का खेल भी गजब है। एक बार फिर एक जिदा व्यक्ति को क

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लेखपालों का खेल भी गजब है। एक बार फिर एक जिदा व्यक्ति को कागजातों पर मृत दर्ज कर दिया गया। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भैरवा का पुरा नुआव के किशुन ने स्वजनों संग धरना-प्रदर्शन किया। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के कार्यालय में जाकर कहा कि साहब मै जिदा हूं, लेखपाल ने मुझे मृत दर्ज कर दिया। डीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नायब तहसीलदार को बुलाकर प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
तहसील सदर के भैरवा का पुरा नुआव के किशुन पुत्र स्व. लहुरी ने कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को सौंपे पत्रक में कहा कि विपक्षी ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर, फर्जी आधार कार्ड व नाम-पता बताकर मृतक दिखाया गया और उनकी जमीन पर अपना नाम चढ़वाने के लिए 11 मई 2021 को आनलाइन आवेदन किया गया है। तहसील सदर के क्षेत्रीय लेखपाल मौजा कंतित, राजस्व निरीक्षक शहर संबंधित कर्मचारियों ने प्रकरण की मौके पर जांच किए बिना ही प्रार्थी को मृत घोषित करते हुए नाम दर्ज करने का आदेश दिया और आनलाइन फीडिग कराते हुए प्रार्थी की खतौनी में उक्त आदेश को दर्ज करा दिया गया। जिलाधिकारी से मांग किया कि प्रकरण की जांच कराकर आरोपितों पर कार्रवाई की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।