लायंस स्कूल के पार्थ शुक्ल सहित तीन का लघुशोघ पत्र चयनित
जागरण संवाददाता मीरजापुर 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए जनपद स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चार टीम के लघु शोध पत्र चयनित किए गए थे। सीनियर वर्ग में ओनम सिंह, गुरुनानक इंटर कालेज, ऋतिक विश्वकर्मा अहरौरा, जूनियर वर्ग में पार्थ शुक्ल लायंस स्कूल का लघुशोध पत्र चयन किया गया। लघु शोध पत्र की पीडीएफ 23 नवंबर तक राज्य आयोजन समिति के पास भेजी गई। सोमवार को आनलाइन मौखिक प्रस्तुतीकरण के लिए घोषित किया गया।
बाल वैज्ञानिक अपना मौखिक प्रस्तुतिकरण 19 दिसंबर को वैज्ञानिकों के समक्ष आनलाइन प्रस्तुत करेंगे। जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों से कुल जिला स्तर पर 148 प्रोजेक्ट चयनित किए गए। अर्थात प्रत्येक जनपद से 4 प्रोजेक्ट चयनित किए गए थे, जिनके लघुशोध का लिखित मूल्यांकन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के विषय विशेषज्ञों द्वरा 23 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच किया गया। इसमें से 66 लघु शोध पत्र आनलाइन मौखिक प्रस्तुतीकरण के लिए चुना गया। 19 दिसंबर को चयनित बाल वैज्ञानिक अपना लघुशोध पत्र आनलाइन वैज्ञानिकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसमें से 22 लघु शोध राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया जाएगा। जनपद के चयनित तीन टीम के बाल वैज्ञानिकों को जिला आयोजन समिति के सदस्यों ने बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।