Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लायंस स्कूल के पार्थ शुक्ल सहित तीन का लघुशोघ पत्र चयनित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 07:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मीरजापुर 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए

    Hero Image
    लायंस स्कूल के पार्थ शुक्ल सहित तीन का लघुशोघ पत्र चयनित

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए जनपद स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चार टीम के लघु शोध पत्र चयनित किए गए थे। सीनियर वर्ग में ओनम सिंह, गुरुनानक इंटर कालेज, ऋतिक विश्वकर्मा अहरौरा, जूनियर वर्ग में पार्थ शुक्ल लायंस स्कूल का लघुशोध पत्र चयन किया गया। लघु शोध पत्र की पीडीएफ 23 नवंबर तक राज्य आयोजन समिति के पास भेजी गई। सोमवार को आनलाइन मौखिक प्रस्तुतीकरण के लिए घोषित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल वैज्ञानिक अपना मौखिक प्रस्तुतिकरण 19 दिसंबर को वैज्ञानिकों के समक्ष आनलाइन प्रस्तुत करेंगे। जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों से कुल जिला स्तर पर 148 प्रोजेक्ट चयनित किए गए। अर्थात प्रत्येक जनपद से 4 प्रोजेक्ट चयनित किए गए थे, जिनके लघुशोध का लिखित मूल्यांकन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के विषय विशेषज्ञों द्वरा 23 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच किया गया। इसमें से 66 लघु शोध पत्र आनलाइन मौखिक प्रस्तुतीकरण के लिए चुना गया। 19 दिसंबर को चयनित बाल वैज्ञानिक अपना लघुशोध पत्र आनलाइन वैज्ञानिकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसमें से 22 लघु शोध राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया जाएगा। जनपद के चयनित तीन टीम के बाल वैज्ञानिकों को जिला आयोजन समिति के सदस्यों ने बधाई दी।