Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    WPFG 2025: डेकाथलान में यूपी के शेखर का कमाल, USA में जीता रजत पदक

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शेखर कुमार पांडेय ने यूएसए में आयोजित विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल स्पर्धा 2025 में डेकाथलान में रजत पदक जीता। उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह गौरव हासिल किया। शेखर ने लांग जंप ट्रिपल जंप 110 मीटर हर्डल एवं पोल वाल्ट में भी चुनौती पेश करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर उनके कोच और ग्रामीणों ने बधाई दी है।

    Hero Image
    यूएसए में डेकाथलान स्पर्धा में रजत पदक जीत शेखर ने किया नाम रोशन

    संवाद सूत्र, जमालपुर (मीरजापुर)। क्षेत्र के खिरौड़ी गांव निवासी सीआइएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शेखर कुमार पांडेय ने यूएसए में आयोजित विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल स्पर्धा 2025 में देश की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए डेकाथलान स्पर्धा में रजत पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता का आयोजन यूएसए के अलबामा प्रांत के बर्मिंघम शहर में 27 जून से छह जुलाई के बीच किया गया है। दो जुलाई को डेकाथलन में रजत पदक जीता। इसके अलावा लांग जंप, ट्रिपल जंप, 110 मीटर हर्डल एवं पोल वाल्ट प्रतियोगिता में देश की तरफ से चुनौती पेश करेंगे। इनके पिता नंदलाल पांडेय कृषक एवं माता सीता देवी गृहिणी है।

    वर्तमान में शेखर एयरपोर्ट बंगलौर में तैनात है। इन्होंने आल इंडिया पुलिस गेम्स 2024 में पोल वाल्ट स्पर्धा में पांच मीटर जंप कर राष्ट्रीय रिकार्ड बना गोल्ड मेडल हासिल किया था। उनकी कामयाबी पर उनके कोच चंद्रभान यादव मंटू, प्रधान कुसुमलता सिंह, मंशाराम पांडेय, अवधेश पांडेय ने बधाई दिया है।