यूपी के लाल शेखर पांडेय ने अमेरिका में लहराया परचम, पोल वाल्ट में रूस को हराकर जीता Gold Medal
UP News | Mirzapur News | Shekhar Pandey | मिर्जापुर के शेखर कुमार पांडेय ने अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2025 में पोल वाल्ट में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पांच मीटर की छलांग लगाकर रूसी खिलाड़ी को हराया। शेखर सीआइएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया जिससे पूरे गाँव में ख़ुशी की लहर है।

जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। क्षेत्र के खिरौड़ी गांव के लाल शेखर कुमार पांडेय ने अमेरिका में आयोजित ''''विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2025'''' में भारत का नाम रोशन कर दिया है। पांच जुलाई को हुए पोल वाल्ट फाइनल मुकाबले में उन्होंने पांच मीटर की शानदार छलांग लगाकर रशियन खिलाड़ी को हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
इससे पहले, 2 जुलाई को डेकाथलॉन प्रतियोगिता में भी उन्होंने रजत पदक जीता था। यह प्रतियोगिता अमेरिका के अलबामा प्रांत के बर्मिंघम शहर में आयोजित की जा रही है।
सीआइएसएफ में सेवारत हैं शेखर
शेखर वर्ष 2021 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआइ) के पद पर नियुक्त हुए थे और वर्तमान में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनात हैं। शेखर के पिता नंदलाल पांडेय कृषक हैं और माता सीता देवी गृहिणी हैं। उनके छोटे भाई का नाम अतुल और बहन का नाम खुशबू है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर पूरा गांव गर्वित है और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच को
शेखर ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठिन मेहनत, माता-पिता और कोच को दिया है। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर कोच मनीष सिंह व चंदन कुमार यादव, साथ ही मनीष पांडेय, अजय पांडेय, गोपाल पांडेय, रंगनाथ द्विवेदी, सुजीत सिंह, रमेश सिंह और वरुण प्रकाश त्रिपाठी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है। शेखर की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।