Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में विंध्याचल जाने वालों के लिए खबर, मां के दर्शन आसानी से होंगे; प्रशासन ने कर दी खास व्यवस्था

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    शारदीय नवरात्र मेला में विंध्याचल आने वाले भक्तों की सेवा स्काउट गाइड करेंगे। डीआईओएस ने 10 विद्यालयों के स्काउट गाइड की ड्यूटी लगाई है। रेनबो पब्लिक स्कूल को कैंप कार्यालय बनाया गया है। मंदिर में चरण स्पर्श पर प्रतिबंध रहेगा। स्काउट गाइड दर्शनार्थियों को मार्ग बताएंगे और पानी पिलाकर मदद करेंगे। जिला आयुक्त स्काउट और गाइड के निर्देशन में बच्चे वर्दी में ड्यूटी करेंगे।

    Hero Image
    विंध्याचल में मां के भक्तों की सेवा करेंगे स्काउट गाइड।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। स्काउट गाइड के बच्चे शारदीय नवरात्र मेला में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए दूर-दूर से आने वाले भक्तों की सेवा करेंगे। इसके लिए डीआइओएस माया राम ने जनपद के 10 विद्यालयों के स्काउट गाइड की ड्यूटी लगाया है। विंध्याचल में रेनबो पब्लिक स्कूल को कैंप कार्यालय बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारदीय नवरात्र आगामी 21-22 सितंबर से आरंभ होकर एक अक्टूबर तक चलेगा। इसमें देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान विंध्याचल मंदिर में मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। लोग लाइन में लगकर मां का दर्शन पूजन करते हैं।

    ऐसे में स्काउट गाइड के बच्चे दर्शनार्थियों को मुख्य प्वाइंटों पर मार्ग बताते हैं। साथ ही लाइन में लगे लोगों को पानी पिलाकर मदद करते हैं। जिला आयुक्त स्काउट बेचन सिंह, जिला आयुक्त गाइड अनिता यादव के निर्देशन में बच्चे स्काउट गाइड की वर्दी में ड्यूटी करेंगे।

    जिला आइटी कोआर्डिनेटर राघवेंद्र कुंवर शुक्ल और अमित कुमार प्रजापति को बनाया गया है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप शुक्ला ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज, श्री शिव इंटर कालेज, एएस जुबिली इंटर कालेज, राजस्थान इंटर कालेज, बसंत विद्यालय इंटर कालेज, बीएलजे इंटर कालेज, माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज विसुंदरपुर, मिश्री लाल इंटर कालेज और विंध्य विद्यापीठ इंटर कालेज के स्काउट गाइड मां के भक्तों की सेवा करेंगे।