School Closed: यूपी के इस जिले में 27 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, ठंड के कारण डीएम ने जारी किए आदेश
School Closed शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी प्रकार के शिक्षा बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 27 जनवरी तक अवकाश किया है। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी सीबीएसई आइसीएसई संस्कृत मदरसा सहित संबंधित बोर्ड के प्रधानाचार्य व प्रबंधक विद्यालय को बंद रखें। अन्यथा निरीक्षण के दौरान खुले मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी प्रकार के शिक्षा बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 27 जनवरी तक अवकाश किया है। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी, सीबीएसई, आइसीएसई, संस्कृत, मदरसा सहित संबंधित बोर्ड के प्रधानाचार्य व प्रबंधक विद्यालय को बंद रखें।
अन्यथा निरीक्षण के दौरान खुले मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। छात्र-छात्रा विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य करेंगे।
जिले में आगे भी पड़ेगी शीतलहरी
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भू भौतिकी विभाग बीएचयू वाराणसी के नोडल अधिकारी प्रो. रवि शंकर सिंह व तकनीकी अधिकारी शिवमंगल सिंह के अनुसार शीतलहर मौसम पूर्वानुमान के आधार पर आने वाले दिनों में दो-तीन दिनों तक हवा में नमी बने रहने के साथ गलन और शीत लहर पड़ेगी।
मौसम शुष्क बना रहेगा। इससे शीत और गलन बढ़ेगी। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है। कोहरा छाया रहेगा। जिले में तापमान अधिकतम 21 तथा न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 25 जनवरी को अधिकतम 22 व न्यूनतम 05 तथा 26 जनवरी को अधिकतम 23 और न्यूनतम 06 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।