Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: यूपी के इस जिले में 27 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, ठंड के कारण डीएम ने जारी किए आदेश

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 07:54 PM (IST)

    School Closed शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी प्रकार के शिक्षा बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 27 जनवरी तक अवकाश किया है। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी सीबीएसई आइसीएसई संस्कृत मदरसा सहित संबंधित बोर्ड के प्रधानाचार्य व प्रबंधक विद्यालय को बंद रखें। अन्यथा निरीक्षण के दौरान खुले मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    शीतलहरी से 27 तक कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय बंद

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी प्रकार के शिक्षा बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 27 जनवरी तक अवकाश किया है। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी, सीबीएसई, आइसीएसई, संस्कृत, मदरसा सहित संबंधित बोर्ड के प्रधानाचार्य व प्रबंधक विद्यालय को बंद रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्यथा निरीक्षण के दौरान खुले मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। छात्र-छात्रा विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य करेंगे।

    जिले में आगे भी पड़ेगी शीतलहरी

    ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भू भौतिकी विभाग बीएचयू वाराणसी के नोडल अधिकारी प्रो. रवि शंकर सिंह व तकनीकी अधिकारी शिवमंगल सिंह के अनुसार शीतलहर मौसम पूर्वानुमान के आधार पर आने वाले दिनों में दो-तीन दिनों तक हवा में नमी बने रहने के साथ गलन और शीत लहर पड़ेगी।

    मौसम शुष्क बना रहेगा। इससे शीत और गलन बढ़ेगी। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है। कोहरा छाया रहेगा। जिले में तापमान अधिकतम 21 तथा न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 25 जनवरी को अधिकतम 22 व न्यूनतम 05 तथा 26 जनवरी को अधिकतम 23 और न्यूनतम 06 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

    इसे भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में सार्वजनिक होगी ASI की सर्वे रिपोर्ट, अब सच आएगा सामने