चुनाव में आरओ व एआरओ की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम
जागरण संवाददाता मीरजापुर जिला पंचायत सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को ले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सभी निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रशिक्षित किया गया। डीएम ने कहा कि निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तथा विधिक रूप से संचालित कराने का संपूर्ण दायित्व में आरओ और एआरओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को आरओ व एआरओ भलीभांति अध्ययन कर लें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम यूपी सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र बिक्री से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी तथा मतगणना समाप्ति तक अनवरत चलेगी। सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों का दाखिला, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन का कार्य विकास खंड मुख्यालय पर होगा। सदस्य जिला पंचायत हेतु कार्य जिला मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व मीरजापुर के न्यायालय में निर्वाचन अधिकारी द्वारा कराया जाएगा। सभी पदों पर मतगणना कार्य विकास खंड पर निर्धारित केंद्र पर होगा। विकास खंड के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी, सदस्य जिला पंचायत के मतगणना के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को निर्वाचन आयोग के निर्देश और बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पहली पाली में विकास खंड सिटी, कोन, पहाड़ी, छानबे, मझवां और सीखड़ तथा दूसरी पाली में हलिया, पटेहरा कला, लालगंज, राजगढ़, नरायनपुर और जमालपुर के कार्मिकों प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बीडीओ उषा पाल, श्वेतांक सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति आदि शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।