Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में ¨वध्याचल रेलवे स्टेशन पर दो शिफ्ट में खुलेंगे आरक्षण काउंटर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Sep 2018 06:14 PM (IST)

    ¨वध्य धाम में दस अक्टूबर से शुरु होने वाले शारदीय नवरात्र के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने दूर-दराज से आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ¨वध्याचल रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर को दोनों शिफ्ट में खोलने का निर्णय लिया है। वही दिल्ली, हावड़ा तथा मुबई के अलावा अन्य प्रांतों से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ¨वध्याचल स्टेशन पर लगातार 12 दिनों तक दस एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होंगा। यह जानकारी ¨वध्याचल स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।

    Hero Image
    नवरात्र में ¨वध्याचल रेलवे स्टेशन पर दो शिफ्ट में खुलेंगे आरक्षण काउंटर

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : ¨वध्यधाम में दस अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने दूर-दराज से आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ¨वध्याचल रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर को दोनों शिफ्ट में खोलने का निर्णय लिया है। वहीं दिल्ली, हावड़ा तथा मुंबई के अलावा अन्य प्रांतों से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ¨वध्याचल स्टेशन पर लगातार 12 दिनों तक दस एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। यह जानकारी ¨वध्याचल स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि ¨वध्याचल स्टेशन पर आरक्षण काउंटर सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक ही खुलता है लेकिन शारदीय नवरात्र को देखते हुए रेल प्रशासन ने इसे दोनों समय खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए अतिरिक्त ¨वडो की तैयारी की जा रही है। बताया कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक तथा ढाई बजे से लेकर रात आठ बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावा साधारण टिकट घर चौबीसों घंटे अनवरत खुले रहेंगे। इस दौरान ट्रेन नंबर 12295/96 संघमित्रा एक्सप्रेस (वाया छिवकी), 12487/88 सीमांचल एक्सप्रेस, 12307/8 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12168/67 दादर वाराणसी एक्सप्रेस (वाया छिवकी),12141/42 राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस (वाया छिवकी),14055/56 ब्रह्मपुत्र मेल, 12801/2 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12335/36 भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस (वाया छिवकी), 15645/46 गुवाहाटी एलटीटी एक्सप्रेस (वाया छिवकी) तथा 15647/48 गुवाहाटी एलटीटी एक्सप्रेस (वाया छिवकी) ट्रेनों का दस से बाइस अक्टूबर तक ¨वध्याचल स्टेशन पर ठहराव होगा।