Teachers Day 2022 : मीरजापुर के शिक्षक रविकांत द्विवेदी को मिला राज्य शिक्षक पुरस्कार, विद्यालय की बदल दी सूरत
मीरजापुर जिले में शिक्षक रविकांत द्विवेदी को राज्य शिक्षक पुरस्कार से इस बार शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बेहतर प्रयोगों के जरिए मीरजापुर में अपने स्कूल में छात्रों की संख्या में इजाफा किया है।

मीरजापुर, जागरण संवाददाता।विकास खंड पहाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय भगेसर में तैनात प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी को उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार मिला है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। इस बाबत प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने शिक्षा निदेशक बेसिक को पत्र जारी किया है। उन्होंने अपने प्रयासों के चलते नामांकन 95 बच्चों से बढ़ाकर 210 तक पहुंचा दिया। आपरेशन कायाकल्प के तहत नई पहल करते हुए विद्यालय की सूरत ही बदल दी।
क्षेत्र के धर्मदेवा निवासी जटा शंकर दुबे व माता कांति देवी के पुत्र रविकांत द्विवेदी की बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक नियुक्ति छह जुलाई 2009 हुई। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय भगेसर में 15 अक्टूबर 2016 को हुई थी। उनको राज्य स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार 2018, मेरी उड़ान प्रतियोगिता 2019, आओ पढ़े आओ बढ़े कहानी पुरस्कार 2020, राज्य आइसीटी पुरस्कार 2021, राज्य उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार 2021, राज्य स्तर पर नवाचार पुरस्कार 2021 आदि उपलब्धियां अर्जित की है। 100 डेज रीडिंग कैंपेन के कवर पेज पर भगेसर स्कूल की गतिविधियां प्रकाशित की गई। इसके साथ ही वर्ष 2017, वर्ष 2019, वर्ष 2022 में स्पीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पुरस्कृत किया था।
इसके साथ ही वर्ष 2015, 2016, 2017 और वर्ष 2011 में राज्य स्तर पर सम्मानित होने के साथ ही वर्ष 2019 में खेल रत्न से सम्मानित हो चुके हैं। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 के संबंध में गठित राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक के बाद 75 शिक्षकों के नाम पर अनुमोदन प्रदान किया गया। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डा. फतेह बहादुर सिंह, बीएसए गौतम प्रसाद और खंड शिक्षा अधिकारी ने सराहा। कहा कि उत्कृष्ट कार्याें के चलते राज्य पुरस्कार प्राप्त कर जनपद को गौरवांवित किया है।
सोनभद्र में राज कुमार सिंह व भदोही में ज्योति को मिला पुरस्कार : विंध्याचल मंडल के जनपद सोनभद्र के घोरावल स्थित प्राथमिक विद्यालय दुरावल खुर्द में तैनात प्रधानाध्यापक राज कुमार सिंह तथा भदोही के औराई स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा में तैनात सहायक अध्यापिका ज्योति कुमारी को उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।