Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में आज से 10 अगस्त तक बस में मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं, पहली बार सहयात्री का भी नहीं लगेगा टिकट

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:53 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं और उनके साथ एक व्यक्ति को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 8 अगस्त से 10 अगस्त तक लागू रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला महिलाओं की सुविधा के लिए किया है जिससे लगभग 10 लाख महिलाओं को लाभ होगा। अधिकारियों को शासन के आदेश का इंतजार है।

    Hero Image
    महिलाओं व साथ में चलने वाले एक व्यक्ति को पहली बार रोडवेज बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा

    संवाददाता, मीरजापुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष भी महिलाओं और उनको पहुंचाने तथा लाने के लिए साथ जाने वाले व्यक्ति को पहली बार रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा आठ अगस्त की सुबह छह बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन द्वारा जारी आदेश के तहत यह सुविधा पूरे प्रदेश में एक साथ लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल को महिलाओं की सहूलियत के मद्देनजर जारी किया है, ताकि वे भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार को सुगमता से मना सकें।

    शासन द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है।  अभी तक केवल महिलाओं को रोडवेज बस में रक्षाबंधन के पर्व पर यात्रा में छूट मिलती थी ,लेकिन अब उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति को भी निश्शुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा।

    82 बसें करेंगी संचालन,   10 लाख से अधिक महिलाओं को होगा लाभ

    मीरजापुर जनपद में कुल 82 बसें संचालित होती हैं, जिनमें 62 रोडवेज की तथा 20 अनुबंधित बसें शामिल हैं। ये बसें मीरजापुर के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा भदोही, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, चंदौली, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, अयोध्या एवं नई दिल्ली जैसे स्थानों तक जाती हैं। अनुमान है कि इस योजना से जिले की लगभग 10 लाख महिलाएं लाभान्वित हो सकती हैं।

    शासन ने रक्षा बंधन पर महिलाओं और उनके साथ चलने वाले एक व्यक्ति को फ्री सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह सेवा आठ से दस अगस्त तक लागू रहेगी। शासन की ओर से जारी किए गए आदेश का आने का इंतजार है। -कल्पना श्रीवास्तव, एआरएम, मीरजापुर।