रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से सहेजेंगे जल की एक-एक बूंद
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से सहेजेंगे जल की एक-एक बूंद

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से सहेजेंगे जल की एक-एक बूंद
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जल की एक-एक बूंद सहेजने के लिए संरक्षण बहुत जरूरी है। जल संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं। विकास कार्यों के साथ इसे भी प्राथमिकता पर रखा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली इसमें अहम भूमिका निभाएगा। कई दिनों से रुकी जल संरक्षण की योजना अब परवान चढ़ सकेगी। इसके लिए जनपद के लगभग दो हजार सरकारी भवनों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से लैस किया जा रहा है। अब तक इसमें से लगभग 205 भवनों को सुसज्जित किया जा सका है।
भावी पीढ़ी को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए एक-एक बूंद जल संरक्षण पर बल दिया जा रहा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से मीरजापुर में जल संरक्षण का सपना धीरे-धीरे मूर्तरूप लेने लगा है। जनपद के सभी सरकारी और बड़े गैर सरकारी भवनों में रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लगाने के कार्य की जल शक्ति मंत्रालय सीधी निगरानी कर रहा है। बारिश में जल संरक्षण करने के लिए महाअभियान के तहत जनपद के जिला मुख्यालय, चार तहसील, 12 ब्लाकों, पुलिस थाना, कार्यालय सहित लगभग 70 सरकारी विभागीय कार्यालय, कालेज, 60 राजकीय विद्यालय, 52 अशासकीय विद्यालय, 185 वित्तविहीन विद्यालय, 1101 प्राथमिक विद्यालय, 306 उच्च प्राथमिक विद्यालय, ओर 399 कंपोजिट विद्यालय, 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पुलिस विभाग, सिंचाई, बाण सागर, लोक निर्माण, लघु डाल, जल निगम, आरटीओ सहित लगभग दो हजार सरकारी भवनों में रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगवाने की कवायद चल रही है। इसके लिए जिलाधिकारी ने क्रियान्वयन के लिए अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली
रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली में वर्षा के जल का संग्रहण किया जाता है। इस प्रणाली में घरों की छतों पर पड़ने वाले वर्षा जल को गैलवेनाइज्ड आयरन, एल्युमिनियम, मिट्टी की टाइलें अथवा कंक्रीट की छत की सहायता से जल एकत्रीकरण के लिए बने टंकियों अथवा भूजल रिचार्ज संरचना से जोड़ दिया जाता है। इस प्रकार एकत्रित जल का प्रयोग सामान्य घरेलू उपयोग के अलावा भूजल स्तर बढ़ाने में भी किया जाता है।
-----------
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुसार जनपद के सभी भवनों को रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली युक्त किया जाना है। सरकारी और बड़े गैर सरकारी भवनों को रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से लैस किया जाएगा, जिससे जल संरक्षण हो सके।
- श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य विकास अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।