Mirzapur: वांछित आरोपियों की तलाश में जनपद में दबिश, आशीष रंजन और रिंकू सिंह का है मीरजापुर से गहरा कनेक्शन
Mirzapur गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या में वांछित आरोपितों की तलाश में पुलिस ने जनपद में भी दबिश दी। हालांकि पुलिस टीम ने इस मामले में कुछ बताने से इनकार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। धनबाद जेल में मारे गए गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या में वांछित आरोपितों की तलाश में पुलिस ने जनपद में भी दबिश दी। हालांकि पुलिस टीम ने इस मामले में कुछ बताने से इनकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर बताया कि वह आशीष रंजन व रिंकू सिंह की तलाश में यहां आई थी।
अमन सिंह की हत्या में आशीष रंजन का नाम प्रकाश में आने के बाद उसकी तलाश तेज हो गई है। उसके मीरजापुर में छिपे होने की आशंका में पुलिस ने मड़िहान, विंध्याचल के एक स्थान पर दबिश दी। झारखंड पुलिस की टीम ने बताया कि दोनों की लोकेशन यहां मिली थी। जब टीम यहां पहुंची तो आरोपित नहीं मिले।
पूर्वांचल में हत्या और रंगदारी का करते हैं काम
अमन सिंह व रिंकू सिंह दोनों मुन्ना बजरंगी के शूटर थे। यह पूर्वांचल के जिलों में जाकर हत्या की घटनाओं को अंजाम देते थे। बनारस जेल में बंदी के दौरान आशीष उर्फ छोटू रंजन, अमन सिंह के साथ आ गया। तीनों मिलकर सुपारी लेकर हत्या करने लगे। व्यापारियों को डरा-धमकाकर रंगदारी भी वसूलते थे। तीनों में डॉन बनने की होड़ लगी थी।
मुन्ना बजरंगी बनने की है चाहत
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद यह तीनों मुन्ना बजरंगी बनने की चाहत लिए अपना दबदबा बनाने लगे। इसी बीच नीरज सिंह हत्याकांड के चलते अमन धनबाद जेल में बंद हो गया। रिंकू पर नीरज हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगा तो उसे भी जेल में डाला गया। कुछ माह बाद उसे जमानत मिल गई तो रिंकू गायब हो गया।
मीरजापुर से है दोनों का कनेक्शन
अमन सिंह ने मीरजापुर में सुपारी लेकर कई लोगों की हत्या करवाई थी। यही काम रिंकू सिंह का भी है। रिंकू सिंह के तार मीरजापुर जनपद से गहरे हैं। उसकी रिश्तेदारी भी यहीं है हालांकि तब उसे बहुत कम लोग जानते थे।
इस कांड ने बनाया गैंगस्टर
नौ अगस्त वर्ष 2014 को रिंकू अपने साथी राजेश चौधरी, वाराणसी के लंका के रहने वाले कल्लू पांडेय, सोनभद्र के रहने वाले सूरज सिंह, भदोही के अमजद आदि के साथ मीरजापुर अहरौरा के चूनादरी के सारादह में पिकनिक मनाने आया था। इसी दौरान प्रापर्टी डीलर को लेकर आपस में विवाद हो गया। इसमें रिंकू सिंह अपने साथी अमजद आदि के साथ मिलकर कल्लू पांडेय, राजेश चौधरी व सोनभद्र के सूरज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका नाम भी पूर्वांचल के बड़े बदमाशों में गिना जाने लगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।