Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में सड़क पर टहल रहा बड़ा अजगर

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 01:22 PM (IST)

    सड़क पर अजगर दिखने से भयभीत लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद मोर्चा संभाला। वह सड़क के किनारे पड़े अजगर की निगरानी कर रहे हैं।

    मीरजापुर में सड़क पर टहल रहा बड़ा अजगर

    मीरजापुर (जेएनएन)। बरसात के समय मीरजापुर के जंगली क्षेत्र में रहने वाले जीव भी अब सड़क पर विचरण करने के मूड में हैं। मीरजापुर में आज लखनिया दरी जल प्रपात के पास एक बड़ा अजगर सड़क पर विचरण करते लोगों को दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर अजगर दिखने से भयभीत लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद मोर्चा संभाला। वह सड़क के किनारे पड़े अजगर की निगरानी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस विशालकाय अजगर के सड़क पर आने के कारण लोग भयभीत हैं।

     

    आज भी मीरजापुर में काफी तेज बरसात हो रही है। माना जा रहा है कि लगातार हो रही बरसात के कारण सांप व अजगर तथा अन्य जानवर अब जमीन की तलाश में सड़क तथा घरों की ओर रुख कर रहे हैं।

    मीरजापुर में लखनिया दरी के साथ ही विंढम फॉल भी काफी विख्यात पिकनिक स्पॉट है। जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।वहां पर भी इन दिनों काफी पानी भरा हुआ है।

    जहां पर पर्यटकों के लिए इस तरह के जानवर खतरा बने हैं।