Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरोइन की बिक्री से जनता त्रस्त, कस्बा के दारोगा मस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Aug 2019 06:31 PM (IST)

    स्थानीय थानाक्षेत्र के पटेंगरा नाला के पास बावली चौराहा से स्टेशन मार्ग तलौआ के पास मोतिया झील मार्ग के पास सहित कई स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध हीरोइन की बिक्री की जा रही है। वर्षों से सक्रिय हीरोइन तस्करों पर पुलिस मेहरबान है जिससे उन पर कभी कार्रवाई नहीं होती। स्थानीय युवा हीरोइन के नशे के आदी बन रहे हैं और परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं लेकिन कस्बा दारोगा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

    हीरोइन की बिक्री से जनता त्रस्त, कस्बा के दारोगा मस्त

    जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : स्थानीय थानाक्षेत्र के पटेंगरा नाला के पास बावली चौराहा से स्टेशन मार्ग तलौआ के पास, मोतिया झील मार्ग के पास सहित कई स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध हीरोइन की बिक्री की जा रही है। वर्षों से सक्रिय हीरोइन तस्करों पर पुलिस मेहरबान है जिससे उन पर कभी कार्रवाई नहीं होती। स्थानीय युवा हीरोइन के नशे के आदी बन रहे हैं और परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं लेकिन कस्बा दारोगा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के तिवारीपुर बस्ती में बनारसी निषाद का बकरा चोरी हुआ। इस बस्ती से आधा दर्जन बकरों की चोरी हुई जिसमें कुछ हेरोइन बाज शामिल रहे, पर पुलिस ने उन्हें नहीं पकड़ा। तिवारीपुर, मल्लैया बस्ती चौरा माई के पास खुलेआम हेरोइन बेचा जा रहा है। इसकी वजह से गांव के दर्जनों युवक नशे की गिरफ्त में आ गए हैं। धीरे-धीरे इनके संख्या में इजाफा बड़ी तेजी से देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में जो भी नया दारोगा आता है पहले तो खूब हो-हल्ला मचाता है लेकिन कुछ ही दिनों में वह एकदम से शांति हो जाती है। सवाल यह उठता है कि बड़े-बड़े अधिकारी और पुलिस यहां मौजूद है तब भी नशे का यह अवैध कारोबार कैसे चल रहा है। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मणिशंकर मिश्र ने कहा कि कई बार पुलिस अधीक्षक को भरी बैठक में सूचना दिया गया लेकिन न जाने किसके दबाव में बिक्री जारी है। अब तो विध्याचल हेरोइन बिक्री का थोक मंडी बन गया है। यहां से ही अब कई क्षेत्रों में हेरोइन की सप्लाई की जा रही है। आज विंध्याचल की स्थिति यह है कि युवा पीढ़ी नशे के आगोश में तेजी से समा रही है और लड़कियां विधवा हो रही हैं। फिर भी पुलिस-प्रशासन की नशीली नींद नहीं टूट रही।

    जन प्रतिनिधि बोले-

    हमने वर्तमान पुलिस अधीक्षक और पूर्व में भी पुलिस अधीक्षकों को इसकी सूचना दी और कहा कि विध्याचल से तत्काली हीरोइन की बिक्री बंद कराई जाए।

    -रत्नाकर मिश्रा, नगर विधायक

    --------------

    मैंने अपने स्तर से कई बार विध्याचल थाना कोतवाली को सूचना दी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे यही समझ में आता है कि इस अवैध करोबार को पुलिस की शह है।

    - संगम लाल त्रिपाठी, सभासद पति

    comedy show banner
    comedy show banner