किसान पाठशाला में समस्याओं का होगा समाधान
जागरण संवाददाता मीरजापुर किसानों की जागरूकता के लिए •िाले के सभी ग्राम पंचायत भवन व सचिवा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : किसानों की जागरूकता के लिए •िाले के सभी ग्राम पंचायत भवन व सचिवालय में फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया है। सीएससी के जिला प्रबंधक रमेंद्र शुक्ला ने बताया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय ग्राम सभा के माध्यम से जनपद में भारत सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।
इसमें कामन सर्विस सेंटर के द्वारा भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केवाईसी, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का पंजीकरण कराने के साथ इनसे होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया जाएगा। ग्राम पंचायत भवन में सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारी का जीवन प्रमाण पत्र डिफेन्स पेंशनर केवाईसी भी किया जाएगा। सेवानिवृत्त सैनिक अपना केवाईसी करा सकते हैं। शिविर में आयुष्मान कार्ड भी निश्शुल्क बनाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।