Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी..

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 09:44 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मीरजापुर राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी हर घर भगवा

    Hero Image
    राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी..

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी, हर घर भगवा छाएगा, रामराज्य फिर आएगा, एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम. राम-लक्ष्मण-जानकी जय बोलो हनुमान की.. नारे के साथ शुक्रवार को विध्य धरा गूंज उठा। रामनवमी पर निकलने वाली भव्य श्रीराम शोभायात्रा को लेकर जनजागरण के लिए विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल व श्रीराम शोभायात्रा समिति की ओर से रामभक्तों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाली। जुलूस में रामभक्त भगवा ध्वज लहराते चल रहे थे। बाइक जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। जगह-जगह भगवामय भव्य मंच सजाए गए थे और शर्बत के स्टाल भी लगाए गए थे। वहीं डीजे पर भक्ति गीत गूंज रहे थे। बाइक जुलूस में रामभक्त भगवा साफा में नजर आए। जुलूस संगमोहाल स्थित हनुमान मंदिर से निकली और पूरे शहर का भ्रमण किया। रामनवमी को लेकर शहर का माहौल भगवामय हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें