Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरगो जलाशय में युवक की हत्या मामले में दूसरे को राइफल देने पर ठेकेदार के पति समेत दो पर मुकदमा दर्ज

    मीरजापुर में जरगो जलाशय में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ठीकेदार श्यामादेवी का पति सुरेश ग्रामीणों पर दबाव बनाने के लिए चंदौली के अवधेश के नाम पर जारी राइफल रखता था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्टीमर को भी बरामद किया है।

    By Arun Kumar Mishra Edited By: Abhishek sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:07 PM (IST)
    Hero Image
    जरगो जलाशय में मछली पकड़ने गए प्रदीप सिंह पटेल की डुबोकर की गई थी हत्या।

    जागरण संवादाता, मीरजापुर : जरगो जलाशय में मछली मारने के दौरान युवक की डुबोकर हत्या के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसते हुए शनिवार को आर्म्स एक्ट में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी चंदौली को अहरौरा पुलिस द्वारा पत्र भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने यह कार्रवाई राइफल दूसरे को देने व किसी अन्य का राइफल अपने पास रखने के आरोप में की है। मृतक की पत्नी प्रियंका पटेल ने मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने हत्या व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार की रात में जरगो जलाशय के नवकुंडी माइनर के पास से गौरा चुनार के कृष्णानंद, मनीष प्रजापति, सेटलमेंट एरिया चुनार के सुरेश सिंह व अधवार के सुजीत चौबे को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से एक बंदूक व हाकी बरामद किया है।

    यह भी पढ़ें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपतियों का मऊ में ही सड़क हादसे में हो चुका है निधन

    चंदौली के अवधेश के नाम पर राइफल का लाइसेंस जारी किया गया है। वहीं ठीकेदार श्यामादेवी का पति सुरेश भोले भाले ग्रामीणों पर दबाव बनाने के लिए अवधेश के नाम पर जारी राइफल अपने पास रखता था। पुलिस ने हत्यारोपित सुरेश को जब गिरफ्तार किया तो उसके पास से राइफल भी बरामद हुआ। पुलिस ने जब राइफल के बारे में पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि लाइसेंस चंदौली के अवधेश के नाम पर जारी किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि अवैध रूप से किसी अन्य के नाम पर जारी राइफल को अपने पास रखने के आरोपित सुरेश व लाइसेंस धारी अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

    यह भी पढ़ेंराजातालाब तहसील में आत्मदाह करने वाले बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम

    हत्या में प्रयुक्त स्टीमर किया बरामद

    जरगो जलाशय पर मछली पकड़ने गए प्रदीप सिंह पटेल की हत्या में प्रयुक्त स्टीमर को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया। बांध में पानी अधिक होने से उसे पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

    चार अन्य अभियुक्तों की हुई पहचान

    चर्चित प्रदीप पटेल के हत्या में अज्ञात चल रहे चार अन्य आरोपितों की पहचान पुलिस द्वारा जांच के दौरान कर ली गई है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। हालांकि इस मर्डर केस में जनपद ही नहीं प्रदेश के भी पुलिस अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

    यह भी पढ़ेंBHU भारी बार‍िश के बाद पानी-पानी, अस्‍पताल में घुटनों तक पानी में घुसकर जा रहे मरीज, देखें वीड‍ियो...