Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में पुलिस और पंडा आपस में भिड़े, मंदिर में जाने को लेकर विवाद

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 01:45 PM (IST)

    Maa Vindhyavasini Dham मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में मंदिर के अंदर जाने को लेकर पुलिस और पंडा आपस में भिड़ गए। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेटमीडिया पर प्रसारित कर दिया।

    Hero Image
    Maa Vindhyavasini Dham: मां विंध्यवासिनी धाम में पुलिस और पंडा आपस में भिड़े

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी मंदिर के निकास द्वार से अंदर जाने को लेकर शुक्रवार की रात पंडा व पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। मामला बढ़ने पर पुलिसकर्मियों व पंडा के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। मौके पर पहुंचे सीओ सदर सहित अन्य अधिकारियों से भी अंदर जाने को लेकर विवाद होने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध‍िकार‍ियों के बीच-बचाव करने के कुछ देर बाद मामला शांत हुआ। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पंडा अपने भक्त को  मंदिर के निकास द्वार से अंदर लेकर जा रहे थे। यह देख वहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने उनकाे गेट के पहले ही रोक लिया।

    इसपर दोनों के बीच विवाद होने लगा। यह देख वहां कुछ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए। सभी पंडा को अंदर जाने पर रोकने लगे, लेकिन पंडा ने कहा कि वह अपने भक्त को दर्शन पूजन कराने ले जाएंगे। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के विवाद हो गया। देखते ही देखते ही धक्का-मुक्की होने लगी।

    स्थानीय कुछ पुरोहितों ने वहां मौजूद एक निरीक्षक व दारोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। कहा कि वह अक्सर यहां पर विवाद करते है। कोई अधिकारी आता है तो उसे अंदर से दर्शन पूजन कराने मेें लग जाते है, लेकिन जैेसे ही कोई पंडा जाता है तो उसे रोक दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें: UP Police के बाबू ने नियम रखे ताक पर; 'रिवाल्वर गर्ल' प्रियंका मिश्रा को फिर बनाया आरक्षी, दो दिन में बर्खास्त

    यह भी पढ़ें: Mathura News: चंद्र ग्रहण से पहले गूंजेगी शरद उत्सव की झंकार, गिरिराजजी 27 को चखेंगे खीर, मुरली के साथ दर्शन