Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नाले में डाला जहर, मछलियों समेत दो मगरमच्छ की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 09:34 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) थाना क्षेत्र के मुड़पेली गांव के घोघवा नाले में मंगलवार

    Hero Image
    नाले में डाला जहर, मछलियों समेत दो मगरमच्छ की मौत

    जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के मुड़पेली गांव के घोघवा नाले में मंगलवार की देर शाम किसी शरारती तत्व ने मछली मारने के लिए जहर डाल दिया। इससे मछलियों के साथ दो मगरमच्छ के मरने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। इसकी जानकारी होने पर वन क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे ने वन्यजीव रक्षक संतोष सिंह व राणा प्रताप सिंह के साथ वाचर को भेजकर पता कराया। इस पर वाचर ने बताया कि नाले में जहर डालने से मछलियों की मौत हुई है। मगरमच्छ का पता लगाया जा रहा है। रात का मामला होने के कारण मगरमच्छ का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घोघवा नाले में मछली मारने के लिए किसी ने जहर डाल दिया था, जिससे मछलियों की मौत हुई है और मगरमच्छ के मारने की भी बात सामने आई है। हालांकि मामले की जांच कराई जा रही है और टीम मौके पर मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें