कवि हरिभूषण को मिला भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान
सखी साहित्य परिवार के सौजन्य से उत्कृष्ट कवि व लेखक को दिए जाने वाले भारतेंदु हरिचन्द्र सम्मान के लिए सबसे पहले कवि हरिभूषण शुक्लमधुकरका नाम चयनित किय ...और पढ़ें

जासं, मीरजापुर : सखी साहित्य परिवार के सौजन्य से उत्कृष्ट कवि व लेखक को दिए जाने वाले भारतेंदु हरिश्चन्द्र सम्मान के लिए सबसे पहले कवि हरिभूषण शुक्ल'मधुकर'का नाम चयनित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान सखी साहित्य परिवार ने देश के उत्कृष्ट कवियों को सम्मानित करने की योजना बनाई है, जिसके तहत फेसबुक के सखी साहित्य परिवार ग्रुप में सभी कवियों को प्रतिदिन एक विषय पर लेखन करने के लिए दिया जाता है। सखी साहित्य परिवार के महासचिव आनन्द अमित ने बताया कि यदि किसी कवि की रचना पांच बार उत्कृष्ट पाई जाती है तो उसे भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान से अलंकृत किया जाता है। सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, उपहार व प्रमाण पत्र दिया जाता है। यदि किसी कवि या लेखक की रचनाएं 51 बार उत्कृष्ट पायी जाती हैं तो उसे महाकवि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। संस्थापिका और राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दीपिका सुतोदिया (असम) ने इस योजना का शुभारंभ 28 अप्रैल को किया था। सखी साहित्य परिवार के महासचिव आनन्द अमित ने योजना को सही ढंग से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय संयोजक एवं संचालक आशा दिनकर दिल्ली और हरिप्रकाश गुप्ता छतीसगढ़ के साथ विचार विमर्श किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।