मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस में उत्पादित पौधे होंगे रोगमुक्त
जागरण संवाददाता मीरजापुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के मिशन मैनेजर राजीव कुमार व ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के मिशन मैनेजर राजीव कुमार वर्मा ने पटेहरा कला में योजना के तहत क्लस्टर में राजकीय पौधशाला में निर्मित मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस का स्थलीय निरीक्षण किया। कृषि वैज्ञानिक डा. श्रीराम सिंह ने स्ट्रक्चर को बारीकी से देखा। बताया कि इसमें उत्पादित किए जाने वाले पौधे स्वस्थ व रोगमुक्त होंगे। किसानों को ससमय अच्छी नर्सरी खेतों में रोपण हेतु उपलब्ध हो सकेंगे, जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त होगा तथा उनकी स्थिति में काफी सुधार आएगा।
जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम ने बताया कि मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस में प्रति वर्ष लगभग 10 लाख सब्जी के पौधे इसमें टमाटर, खीरा, गोभी, मिर्च, शिमला मिर्च, करैला, कद्दू, लौकी आदि तैयार किए जाएंगे। नवीन तकनीक से सब्जियों के पौधों के उत्पादन से जनपद के किसानों को रोगमुक्त सब्जियों की पौध उपलब्ध होगा। बागवानी उद्योग में तकनीकी विकास में किसानों की
भागीदारी को प्रोत्साहित करने में उपयोगी साबित होगी। किसानों, उत्पादकों व उद्यमियों को तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी। पौधों की समान वृद्धि होगी, स्वस्थ पौध उत्पादन से मृत्युदर में कमी आएगी तथा पौधे उचित रोपण समय पर उपलब्ध हो सकेगा। किसान पहले से प्रजातिवार पौध तैयार करा सकते हैं। पीडी अनय कुमार मिश्रा ने जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा कराए गए कार्य की सराहना की। जनपद में इस तरह के अन्य परियोजना को भी क्रियांवित कराने का निर्देश दिया। जेई आरईडी ने मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस के तकनीकों का निरीक्षण किया। बताया कि सभी उपकरण उच्च क्वालिटी के हैं तथा मानक के अनुरूप बनाए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।