Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर से बदल रही गांवों की तस्वीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jan 2020 09:05 PM (IST)

    रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर (कूड़ा छटनी केंद्र) से जनपद के गांवों की तस्वीर बदल रही है तो स्वच्छता अभियान को एक नया आयाम मिलेगा। अभियान के तहत गांवों में कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिलेगी।

    रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर से बदल रही गांवों की तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर (कूड़ा छटनी केंद्र) से जनपद के गांवों की तस्वीर बदल रही है तो स्वच्छता अभियान को एक नया आयाम मिलेगा। अभियान के तहत गांवों में कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिलेगी। अभियान के पहले चरण में मीरजापुर के पांच गांवों में रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर काम कर रहा है साथ ही इसके साथ ही जनपद के 20 अन्य ग्राम पंचायतों में रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर बनाने की तैयारी आरंभ कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान समय में घरों से निकलने वाला कूड़ा एक बड़ी समस्या बना हुआ है, इसके निस्तारण के लिए शासन प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर इसमें अहम भूमिका निभाने वाला है। इसके चलते आगामी दिनों में जनपद को कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिल सकेगी और धरा हरा भरा बन सकेगा। जनपद के विकास खंड सिटी के भटौली, छानबे के भैदपुर, सीखड़ के कठेरवां व आराजीलाइन सुल्तानपुर और नरायनपुर के रामरायपुर में योजना की शुरुआत की गई है। इसके लिए जनपद में अब तक 39 लाख 75 हजार का बजट भी इन गांवों को जारी किया गया है। धनावंटन ग्राम पंचायत की परिवार संख्या के अनुसार किया जाता है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि सालिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर के माध्यम से गांवों का कूड़ा प्रबंधन होना है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होगा। रीसाइकलिग करने योग्य कूड़ा को संबंधित इकाइयों को बेच दिया जाएगा, जबकि शेष कूड़े का सेग्रीगेशन कर उसकी प्रोसेसिग से खाद आदि बनाया जाएगा। वहां गोबर गैस प्लांट भी लगाया जा सकता है। यहां जो उत्पाद बनेंगे, उनकी बिक्री की जाएगी।

    --------------

    रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर से कूड़ा निस्तारण की समस्या का काफी हद तक निस्तारण होगा। जनपद में 20 अन्य ग्राम पंचायतों में सेंटर बनाने की तैयारी आरंभ कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट में कूड़ा कलेक्शन से लेकर प्लांट में करने में महिलाओं को ही रोजगार मिलेगा।

    - प्रियंका निरंजन, सीडीओ, मीरजापुर।

    --------------

    ब्लाक - 12

    न्याय पंचायत - 105

    ग्राम पंचायत - 809

    गांव - 1877