Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मामूली ही सही थाली में दिखने लगीं सब्जियां-दालें, दामों में आई गिरावट से लोगों में राहत; खरीदारों की संख्या बढ़ी

मीरजापुर के जमालपुर में सब्जियों और दालों के दामों में कमी आई है जिससे आम लोगों को राहत मिली है। सरसों के तेल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि धनिया के दाम 100 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। स्थानीय उत्पादन और बारिश के मौसम के कारण सब्जियों के दामों में गिरावट आई है।

By Arun Kumar Mishra Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 04 Sep 2024 02:51 PM (IST)
Hero Image
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

संवाद सूत्र, जागरण. जमालपुर (मीरजापुर)। हरी सब्जियों एवं दलहन के मूल्य में कमी से आम लोगों को राहत मिली है। जबकि सरसों के तेल के दामों में पिछले पंद्रह दिनों में दस रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है तो वहीं धनिया डेढ़ सौ रुपये वृद्धि के साथ ढाई सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बिक रही है।

लहसुन एवं प्याज के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है वहीं दलहन के दामों में मामूली कमी दर्ज की गई है। जमालपुर बाजार निवासी व्यवसायी गोलू चौरसिया ने बताया कि तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है एवं दलहन के दर में कमी दर्ज की गई है।

दलहन में कमी होने से ग्राहक बाजार में आ रहे हैं। हसौली चट्टी स्थित सब्जी व्यवसायी सोनू यादव ने बताया कि सब्जी की दरों में कमी आने से ग्राहकों की आमद दुकान में बढ़ी है।

स्थानीय स्तर पर भी किया जाता है उत्पादन

गंगा का तराई इलाका सब्जियों की खेती के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसके साथ ही अन्य जगहों राजगढ़ से भावा और सोनभद्र के करमा आदि क्षेत्रों में टमाटर की खेती बहुतायत में की जाती है। ऐसे में कई सब्जियां स्थानीय स्तर पर उत्पादित की जाती हैं। इसके साथ ही बारिश का मौसम भी सब्जियों के दाम में गिरावट के मुख्य कारण हैं।

15 दिनों के भीतर बदले सब्जी के दाम एक नजर

सब्जी अब तब
भंटा   40 60
लौकी 20

30

कोहड़ा   10 20
टमाटर 40 60
नेनुआ 20 40
परवल 50 60
बोड़ा 40 50
आलू 25 28
खीरा 30 40
अदरक 70 100
सूरन 60 80
चुकंदर  40 50
कुनरू 25 30
प्याज 50 40
लहसुन 240 200
धनिया 250 100
फूल एवं पात गोभी 30 40

दलहन-तिलहन एवं अनाज के दाम एक नजर में

जिंस अब तब (15 दिन पहले रुपये प्रतिकिलो)
अरहर 150 160
मसूर 76 80
चना 90 95
मटर 54 60
मूंग 115 120
मोटा चावल 28 32
महीन चावल 44 48
आटा 32 34
सरसो तेल 140 130 प्रति लीटर