गोंड जाति का प्रमाण पत्र न बनने से आक्रोश
मड़िहान तहसील अंतर्गत आने वाले कई गांव के लोग जो कि गोंड बिरादरी के अंतर्गत आते हैं। उनका अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र न बनने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है।
जासं, मीरजापुर : मड़िहान तहसील अंतर्गत आने वाले कई गांव के लोग जो कि गोंड बिरादरी के अंतर्गत आते हैं। उनका अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र न बनने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। इन बिरादरी के लोगों की माने तो कई बार जन सेवा केंद्र से जाति प्रमाण पत्र का आवेदन करने पर किए गए आवेदन को निरस्त कर दिया गया। जिससे इस बिरादरी के लोग काफी नाराज हैं। क्योंकि इस समय गोंड बिरादरी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का फार्म भरने के लिए आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। परंतु इस समय मड़िहान तहसील के तहसीलदार के द्वारा इनके आवेदन को निरस्त कर दिया जा रहा है। अब तक इन बिरादरी वालों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त हुए भी होते हुए भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है इससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त ह।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।