Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र--- एक लाख भक्त पहुंचे मां गड़बड़ाधाम, किया दर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2019 06:44 PM (IST)

    शारदीय नवरात्र के नवमी पर्व पर गड़बड़ाधाम में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। मां के दर्शन पूजन करने हेतु लगभग एक लाख भक्तों ने शीश नवाया। मां के दरबार में मन्नत के हिसाब से हलवा-पूरी व नारियल-चुनरी भेंट कर दर्शन पूजन किया।

    Hero Image
    नवरात्र--- एक लाख भक्त पहुंचे मां गड़बड़ाधाम, किया दर्शन

    जागरण संवाददाता, गड़बड़ाधाम (मीरजापुर) : शारदीय नवरात्र के नवमी पर्व पर गड़बड़ाधाम में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। मां के दर्शन पूजन करने हेतु लगभग एक लाख भक्तों ने शीश नवाया। मां के दरबार में मन्नत के हिसाब से हलवा-पूरी व नारियल-चुनरी भेंट कर दर्शन पूजन किया। नौ दिन व्रत रहने वाले भक्तों ने विधि विधान से हवन पूजन किया। वही मेले में आए बच्चों और महिलाओं ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया। महिलाओं ने घरेलू व श्रृंगार के सामानों की खरीदारी की। इस दौरान लकड़ी के बने बर्तन की जमकर खरीदारी की और बच्चों ने खेल खिलौने खरीदे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु काफी मात्रा में पुलिस सुरक्षा बल तैनात रही। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद सीसीटीवी कैमरे से श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु निगरानी बनाए रखे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें