अब जाति बदलकर तहसील के मुंशी ने कराया बैनामा, जांच शुरू
जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) क्षेत्र में भूमि के संबंध में हेराफेरी थमने का नाम नह

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र में भूमि के संबंध में हेराफेरी थमने का नाम नहीं ले रही है। वही नया मामला खोराडीह गांव का है, जहां पर सिरसिया ठकुराई गांव निवासी महिला के द्वारा अनुसूचित जाति की भूमि को बिना किसी आदेश के बैनामा करा लिया गया। मामला संज्ञान में आते ही मामले की जांच शुरू हो गई है। हालांकि भूमि को बेचकर लगातार मालामाल हो रहे है। इसमें रेलवे विभाग में तैनात एक कर्मचारी भी शामिल है।खोराडीह गांव निवासी अनूसूचित जाति की महिला किसान शैल कुमारी के नाम भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज थी, कि विद्यावती पत्नी मोती लाल यादव निवासी सिरसिया ठकुराई ने बिना किसी आदेश के बैनामा करा लिया और कौड़ियों के भाव खरीदी हुई भूमि को महंगे दामों में बेचने लगे। हालांकि अनुसूचित जाति की भूमि को बिना आदेश के लिखाए जाने को लेकर ग्रामीण ने जब शिकायत की तो मामला संज्ञान में आते ही नायब तहसीलदार बिदु नंदन सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से जाति छुपाकर बैनामा कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भूमि को राज्य सरकार में निहित कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।