नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी बोले- अब तक 4 बच्चों के साथ यौन शोषण हो चुका होगा
कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि वर्तमान में बच्चों के पोर्न अश्लील वीडियो व फोटो की मांग बढ़ रही है। ऐसे में समाज को आगे आना होगा और इस बुराई को जड़ से मिटाना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आइटी सेक्टर व कंप्यूटर का क्षेत्र उभरा है।

मीरजापुर, जागरण ऑनलाइन टीम : कालीन कारोबारी से मेरी कोई दुश्मनी नहीं। मैं उनका सम्मान करता हूं। हमारी लड़ाई उस बुराई के खिलाफ है जिसमें बाल श्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है। उक्त बातें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने शनिवार को लालडिग्गी में पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि आज हम जितनी देर में यहां बैठे हैं उतनी देर में चार बच्चों के साथ यौन शोषण हो चुका होगा, साथ ही एक घंटे में आठ बच्चे गायब हो चुके होंगे या कहीं खरीदे-बेचे जा चुके होंगे।
वर्तमान में बच्चों के पोर्न अश्लील वीडियो व फोटो की मांग बढ़ रही है। ऐसे में समाज को आगे आना होगा और इस बुराई को जड़ से मिटाना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आइटी सेक्टर व कंप्यूटर का क्षेत्र उभरा है। भारत में विदेशी मुद्रा आने में कालीन उद्योग का बहुत बड़ा हाथ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।