Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल पंप पर फ्यूल लेने गए थे ये लोग, चालान करवाकर लौटे; यूपी में चल रहा है बड़ा अभियान

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:11 AM (IST)

    मीरजापुर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है लेकिन वाहन चालक अभी भी बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुँच रहे हैं। अब तक 675 से अधिक चालान किए गए हैं फिर भी स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा। अधिकारी नियमों का पालन कराने के लिए प्रयासरत हैं पर लोग हेलमेट पहनने के प्रति उदासीन हैं।

    Hero Image
    बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुंचे 675 वाहनों का चालान

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। संभागीय परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नो हेलमेट -नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं। अभियान के तहत ही मीरजापुर संभाग में अब तक 675 से अधिक वाहनों का चालान किया जा चुका है। लोग पेट्रोल लेने बिना हेलमेट के पहुंच रहें हैं। कुछ लोग तो दूसरे चालकों से हेलमेट मांगने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा मना करने पर नोकझोंक भी कर रहें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में दो पहियों वाहन चालकों की संख्या काफी अधिक है। अधिकारियों ने कहा कि अभियान जन-सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 द्वारा दोपहिया चालक के लिए हेलमेट अनिवार्य है। धारा 194 डी के उल्लंघन पर सजा का प्रविधान है। सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति (एससीसीएआरएस) ने भी हेलमेट अनुपालन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।

    उप परिवहन आयुक्त वाराणसी जोन भीमसेन सिंह ने हेलमेट का प्रयोग करने के लिए वाहन चालकों को प्रेरित किया। मीरजापुर संभाग में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर एक हजार रुपये तक का चालान किया गया। इसके तहत जनपद मीरजापुर में सर्वाधिक 476, सोनभद्र में 112 और सबसे कम भदोही में 87 सहित कुल 675 दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया जा चुका है। बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं। आरटीओ रविकांत शुक्ला के निर्देशन में एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह, एसपी सिंह की टीम ने पेट्रोल पंपों की जांच की।

    मीरजापुर संभाग में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक से 30 सितंबर तक नो हेलमेट- नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पंप संचालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का निर्देश दिया गया है। अबतक 675 लोगों का चालान किया गया है। -रविकांत शुक्ला, संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन।

    मीरजापुर संभाग में नो हेलमेट -नो फ्यूल के तहत कार्रवाई

    जनपद : चालान

    मीरजापुर : 476

    सोनभद्र : 112

    भदोही : 87

    कुल : 675