Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज, इस सीट पर सपा ने तैयार की रणनीति

    UP Politics समाजवादी पार्टी ने मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान बैठक में चुनाव जीतने की रणनीति तय की गई। मझवां ब्लाक अध्यक्ष सौरभ सिंह सिटी ब्लॉक अध्यक्ष भोलानाथ यादव व पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया यादव एवं सिटी ब्लाक की आंशिक बैठक अध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

    By Prashant Kumar Yadav Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 17 Jun 2024 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा ने बनाई रणनीति

    जागरण संवाददाता मीरजापुर। समाजवादी पार्टी ने मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान बैठक में चुनाव जीतने की रणनीति तय की गई। मझवां ब्लाक अध्यक्ष सौरभ सिंह, सिटी ब्लॉक अध्यक्ष भोलानाथ यादव व पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया यादव एवं सिटी ब्लाक की आंशिक बैठक अध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव सपा कार्यकर्ताओं की बदौलत जीतेगी। बैठक में प्रदेश सचिव दामोदर प्रसाद मौर्या, शिवशंकर सिंह यादव, रामजी मौर्या, आदर्श यादव, संजय यादव, झल्लू यादव आदि मौजूद रहे।

    बता दें समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त बढ़त के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। हाल में ही अखिलेश ने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटना होगा। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य पाने के लिए सभी को अपनी भाषा ठीक रखनी है। सभी का सम्मान करना भी सीखना होगा। हमें जनता से जुड़े रहना है। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।

    इसे भी पढ़ें: बीच सड़क यातायात सिपाही की गुंडई, कार सवार पर बरसाए थप्पड़; देखें VIRAL VIDEO