Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: इंडियन ऑयल के खोदे गए गड्ढे में खेलते-खेलते दो बच्चे डूब गए, दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:14 PM (IST)

    मिर्ज़ापुर के अपर हिनौती गांव में इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भरने से यह हादसा हुआ। बच्चे खेलते समय गड्ढे में चले गए और डूब गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

    Hero Image
    इंडियन ऑयल के खोदे गए गड्ढे में खेलते-खेलते दो बच्चे डूब गए।

    जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। क्षेत्र के अपर हिनौती गांव में सोमवार को इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे में दो बालकों के डूबने से मौत हो गई।

    थाना क्षेत्र के अपर हिनौती गांव में इंडियन ऑयल द्वारा पाइप लाइन का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था। बारिश की वजह से जल भराव होने के कारण बच्चे गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार अपर हिनौती गांव के दिनेश का आठ वर्षीय पुत्र अंश उर्फ गोलू तथा सरोज का 10 वर्षीय पुत्र आर्यन दोनों सुबह घर से 300 मीटर दूर बाहर खेलते हुए नीम के पेड़ के पास पहुंचे जहां पहले से इंडियन ऑयल द्वारा पाइप लाइन ले जाने के लिए 10 फीट गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया था।

    बारिश की वजह से जलभराव होने के कारण दोनों बच्चे समझ नहीं पाए और खेलते हुए गड्ढे में चले गए। तीन घंटे बाद घर वापस न आने पर परिजन भोजन के लिए खोजबीन करने लगे, जहां नीम के पेड़ के पास चप्पल मिलने पर परिजन आशंका बस खोदे गए गहरे पानी में गए तो दोनों बच्चे उतराए मिले, परिजन तत्काल गड्ढे से निकाल दोनों बच्चों को एपेक्स हॉस्पिटल चुनार ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। आर्यन माता-पिता का एकलौता पुत्र था

    comedy show banner
    comedy show banner