Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में चोरों ने वन दारोगा के आवास में घुसकर 15 लाख रुपये के सामान और नकदी की चोरी

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Mon, 01 Dec 2025 11:58 AM (IST)

    मीरजापुर में वन दारोगा के घर में चोरी हुई। चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये के सामान और नकदी पर हाथ साफ़ किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। घटना से इलाके में दहशत है।

    Hero Image

    आवास को चोरों ने निशाना बनाया और करीब 15 लाख रुपए के सामान लेकर चलते बने।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। चुनार पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस्मानपुर में वन दारोगा अरुण कुमार तिवारी के आवास को चोरों ने निशाना बनाया और करीब 15 लाख रुपए के सामान लेकर चलते बने।

    घटना के समय वन दारोगा के परिवार के सभी सदस्य आजमगढ़ में किसी विवाह समारोह के शामिल होने के लिए गए थे। रविवार की देर रात जब अरुण वापस घर लौटे तो अंदर कमरों के ताले टूटे मिले और चोरों ने बेटे के कमरे से बहू के आभूषण समेत नगदी उड़ा दी। मामले की सूचना पर रात में ही 112 मौके पर पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की सुबह जब आस पास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। अभी चार दिन पहले ही उस्मानपुर से सटी रेलवे कॉलोनी में चोरों ने जीआरपी चौकी प्रभारी के आवास के ताले चटका कर करीब पचास हजार रुपए उड़ा लिए थे।