ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखा यूपी का दम! इस मंडल ने मारी बाजी; मीरजापुर ने भी किया कमाल
Mirzapur Taekwondo Competition 2025 | मीरजापुर के पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का समापन हुआ। विजेताओं को सम्मानित किया गया। अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में कानपुर वाराणसी आगरा और मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने प्रमुख स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य समेत कई शिक्षकों ने सहयोग दिया। यह प्रतियोगिता चार दिन तक चली।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज मीरजापुर महुवरिया में चल रहे चार दिवसीय 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का समापन बुधवार को हुआ। संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयभान व आयोजक प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित ने प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। गया।
प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में कानपुर प्रथम, मुरादाबाद द्वितीय तथा आगरा तृतीय, अंडर 14 बालिका वर्ग में वाराणसी प्रथम, लखनऊ द्वितीय तथा आगरा मंडल तृतीय, अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम आगरा, द्वितीय गोरखपुर एवं तृतीय मीरजापुर तथा अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम मुरादाबाद, द्वितीय गोरखपुर एवं तृतीय स्थान पर लखनऊ के खिलाड़ी रहे।
अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रथम आगरा, द्वितीय वाराणसी तथा तृतीय लखनऊ तथा अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम वाराणसी, द्वितीय आगरा एवं तृतीय प्रयागराज मंडल के खिलाड़ी रहे। उप प्रधानाचार्य महेंद्र सोनकर, जय सिंह, मंडलीय सचिव राजवन, क्रीड़ा सचिव सतीश कुमार सिंह, सोनभद्र के सुनील राव, भदोही चंद्रबली सिंह, रामू सोनकर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।