Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur Accident: ट्रक और कार की टक्कर में BSF जवान समेत तीन लोगों की मौत, एक घायल

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:31 PM (IST)

    मीरजापुर में प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में बीएसएफ जवान समेत तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान बीएसएफ जवान अमन यादव चालक फैसल और अरबाज के रूप में हुई है। ये सभी वाराणसी में एनटीपीसी की परीक्षा देने जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ट्रक और कार की टक्कर में BSF जवान समेत तीन लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। प्रयागराज -वाराणसी मार्ग के कछवा रोड के पास शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ट्रक व कार की टक्कर हो गई ।भीषण हादसे में बीएसएफ जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई ।वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल कछवा सीएचसी ले जाएगा जहां हालत गंभीर होने पर मीरजापुर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र के झूसी के रहने वाले विनय यादव हंडिया के रहने वाले अरबाज, प्रयागराज के थाना सरायइनायत क्षेत्र के हनुमान नगर देवकाली गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान अमन यादव व चालक फैसल के साथ शनिवार को कार से वाराणसी में आयोजित होने वाली एनटीपीसी की परीक्षा देने जा रहे थे।

    कार जैसे ही कछवा रोड के पास पहुंची के सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चारों युवके गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी को कछवा सीएचसी ले जाएगा जहां पर बीएसएफ के जवान अमन यादव व फैसल को वाराणसी के बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

    वही विनय यादव व अरबाज को मीरजापुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया । बीएचयू के ट्रामा सेंटर में बीएसएफ जवान अमन यादव व चालक फैसल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मीरजापुर मेडिकल कॉलेज आने पर अरबाज की भी मौत हो गई ।विनय की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर दिया गया।

    परिवार के लोगों ने बताया कि ट्रक चालक गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए कार में आकर टक्कर मार दिया । जिससे हादसा हो गया ।तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर परिवार के लोग रोते भी लगाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया कि अमन हाल में छुट्टी मिलने पर घर आया था। वह विनय यादव को परीक्षा दिलाने जा रहा था।